कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया), 21 दिसंबर। कोरिया जिले के जनकपुर में शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से दुकान निर्माण कर किराया वसूलने करने के संबंध में शिकायत कलेक्टर कोरिया को देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।
भरतपुर जनकपुर निवासी आवेदक प्रमिला बैगा पति नंदलाल बैगा, पप्पू बैगा पिता सुखलाल बैगा, राजू एवं मुन्ना बैगा द्वारा कलेक्टर कोरिया को शिकायत देकर बताया कि जनकपुर के शासकीय भूमि खसरा नम्बर 513 में अवैध निर्माण कर दुकान का किराया वसूली कई वर्षों से की जा रही है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाये। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जनकपुर में एक व्यक्ति द्वारा कई दुकानों का निर्माण शासकीय भूमि पर करवाया गया है, जिनमें कई दुकानदार किराए पर रखे गए हंै, जो कि अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि खसरा क्रमांक 512 पर विशेष पिछड़ा बैगा आदिवासी की भूमि है, जिसका प्रकरण राजस्व न्यायालय में लंबित है।
जिसका प्रकरण निपटारा होने तक किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग की गयी है। शिकायत में यह भी बताया गया कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से फ्लाईऐश र्इंट निर्माण कार्य भी जारी है जिसे बंद कराया जाये।
शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य की अनुमति मांगी
जनकपुर में शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कराये जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष राजकुमारी बैगा तथा उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा ने तहसीलदार भरतपुर का आवेदन देकर मांग की है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत जनकपुर में रह रहे लोगों को शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य की खुली छूट दी जाये क्योंकि जनकपुर के तहसीलदार आरआई एवं पटवारी के द्वारा दोहरा मापदंड रखा गया है। कुछ विशेष लोगों को शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य करने की खुली छूट दी गयी है और कुछ लोग जो 30-40 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।