कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 दिसम्बर। अपने बच्चे से तो सभी प्यार करते हैं चाहे वह इंसान हो या फिर पशु-पक्षी, लेकिन मनेंद्रगढ़ में इन दिनों लोगों को एक हैरत में डाल देने वाला नजारा देखने को मिल रहा है। बीते 4-5 दिनों से एक कुत्ते के बच्चे को लेकर बंदरों का समूह लोगों की छतों और मुंडेर पर घूम रहा है और तो और बंदर अपने साथ कुत्ते के बच्चे को खिलाता भी है।
मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में लोगों को उस समय काफी हैरत हुआ, जब उन्होंने अपनी छत पर एक बंदर के साथ कुत्ते के बच्चे को देखा। पहले तो उन्हें यह एक सामान्य सी घटना लगी, लेकिन जब उन्होंने कुत्ते के बच्चे को बंदर के समूह से अलग करना चाहा तो बंदर किसी भी तरह से कुत्ते के बच्चे को छोडऩे को तैयार नहीं थे। बंदर को बहलाने के लिए लोगों ने खाने की सामग्री छतों पर रखी, बंदर खाने का सामान तो ले गया, लेकिन कुत्ते के बच्चे को अपने से अलग नहीं किया।
इसे लेकर लोगों में काफी कौतूहल है। कोई अपने मोबाइल में इनकी वीडियो बना रहा है तो कोई तस्वीर कैद कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस अनोखी दोस्ती का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।