कोरिया

कोरोना टीकाकरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन, नागपुर पीएचसी सम्मानित
20-Dec-2021 5:24 PM
कोरोना टीकाकरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन, नागपुर पीएचसी सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 दिसम्बर।
कोरिया जिले के कोरोना टीकाकरण अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर की टीम को सम्मानित किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने नागपुर पीएचसी के डॉक्टर एवं सहयोगी स्टाफ को सम्मानित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा करना एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान में कोरिया जिले के लक्ष्य प्राप्ति में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें खुशी महसूस हो रही है।

उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि नागपुर टीम जिस कर्मठता के साथ कार्य करती है, उनके लिए यह सम्मान भी कम है। उपाध्यक्ष ने मरीजों की मांग के अनुसार नागपुर चिकित्सालय को एंबुलेंस दिलाने प्रयास किए जाने की बात कही। नागपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच कृष्णा राय एवं कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान की उपस्थिति में संस्था  प्रमुख वर्षा श्रीवास्तव, डॉ. खलखो, फार्मासिस्ट के. दुबे, लैब टेक्नीशियन जफर किंग, स्टाफ नर्स सुषमा जायसवाल, सरिता सोंधिया, अनीता लाल एवं स्टाफ राममणि पाठक सहित अन्य कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।

विदित हो कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड स्तर पर नागपुर टीम को प्रोत्साहित करते हुए एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर द्वारा भी वेक्सीनेशन महा अभियान के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में अच्छे प्रदर्शन एवं कर्मठता पर बधाई  देते हुए नागपुर टीम को प्रोत्साहित किया जा चुका है।
 


अन्य पोस्ट