कोरिया

आप प्रदेशाध्यक्ष ने दिया रात भर धरना, तहसील कार्यालय घेरा, सौंपा ज्ञापन
18-Dec-2021 4:44 PM
आप प्रदेशाध्यक्ष ने दिया रात भर धरना, तहसील कार्यालय घेरा, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 दिसंबर।
आम आदमी पार्टी द्वारा बीते 12 दिनों से कोटाडोल में अवैध रेत उत्खनन के विरोध में जारी अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विवेक गौतम व बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने हिस्सा लिया, ठंड में रात भर सभी धरना स्थल में रहे, सुबह सभी ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ तहसील कार्यालय को घेरा और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं अभी भी धरना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद बताए जा रहे हंै।

जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर बुधवार की रात 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विवेक गौतम व विल्हा विधानसभा अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू  कोटाडोल स्थित धरना स्थल पहुंचे और धरने के समर्थन में सभी ने रात धरना स्थल पर बिताई। यह पहला मौका है, जब अवैध रेत उत्खनन के लेकर राजनैतिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के पदाधिकारियों ने रात में धरना स्थल पर बैठे।

दूसरे दिन गुरूवार को प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व कोटाडोल के ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। अब तक 10 दिन से जारी धरना प्रदर्शन के बाद भी स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई सुध नहीं ली। आज तक अनशनकारियों से कोई अधिकारी कर्मचारी किसी तरह से बात तक नहीं की है। जिसके विरोध में शासन प्रशासन को जगाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपकर दो दिन का समय देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जल सत्याग्रह व भूख हड़ताल किया जाएगा। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है, तो स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

उन्होने एसडीएम को बताया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
आप की मुख्य मांग यह है कि कोटाडोल नेउर नदी में अवैध तरीके से चल रहे रेत उत्खनन को बंद किया जाए। जेसीबी मशीन तथा लीज से हटकर जंगल की नदी से रेत उत्खनन को लेकर रेत ठेकेदार के उपर कार्रवाई हो। जेसीबी मशीन को जब्त की जाए। 2018-19 में कोटाडोल निवासी महिपाल सिंह की 13 वर्ष की बच्ची जो जेसीबी मशीन से खोदे गए रेत खदान के गड्ढे में डूब कर मर गई थी, रेत खदान ठेकेदार पर एफआईआर की जाए।

धरने में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला विंग) सुखमंती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विवेक सिंह गौतम, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष रामकृपाल प्रजापति, विधानसभा प्रभारी राकेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष लल्ला बैगा, विधानसभा सचिव प्रेम शंकर अहिरवार, विधानसभा संगठन मंत्री बाल गोविन्द सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष शनि केवट,  यूथ ब्लॉक अध्यक्ष समर बहादुर सिंह, कोटा डोल यूथ महिला विंग मंडल अध्यक्ष सुनीता यादव, सुमेर सिंह, मनमोहन अहिरवार व कई कार्यकर्ता तथा सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट