कोण्डागांव

स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण हुए लाभांवित
09-Mar-2021 9:19 PM
  स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण हुए लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 मार्च। मर्दापाल थाना क्षेत्र के आईटीबीपी 41वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस व समवाय की ओर से सीओबी राणापाल में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में आस-पास के ग्रामीणों की मेडिकल की सुविधा, जांच परीक्षण और मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया गया। वहीं इस इलाके के ग्रामीणों ने इस मेडिकल कैंप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

 विगत दिनों भी इसी तरह ई समवाय आईटीबीपी के माध्यम से राणापाल की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें मर्दापाल, राणापाल, लंखापुरी, बड़ेकुचनार तथा छोटेकुचनार के ग्रामीणों का इलाज आईटीबीपी के चिकित्सक द्वारा किया गया था। आईटीबीपी 41वीं वाहिनी सेनानी पवन सिंह के अनुसार आईटीबीपी इलाके के आमजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा मेडिकल कैंप, खेलकूद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जिले के नक्सलग्रस्त इलाकों को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए पूरी तरह समर्पित किया है।


अन्य पोस्ट