कोण्डागांव
पटाखे से पैरावट में लगी आग, काबू
02-Feb-2021 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 2 फरवरी। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बफना के किसान के घर आंगन पर रखे पैरावट में 1 फरवरी की दोपहर आग लग गई। इस बारे में दमकल विभाग के अधिकारी बीएस मार्को ने बताया, आग की सूचना पर तत्काल दमकल की वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई। स्थानीयों के अनुसार बच्चे खेल-खेल में पटाखा फोड़ रहे थे जिसके छीटा लगने से पैरावट में आग लग गई। आगजनी में राजू देवांगन के 3 ट्रैक्टर पैरा खाक होने की बात कही जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


