कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मई। कोण्डागांव के ग्राम पंचायत चिखलपुट्टी के दूधगांव में राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ यूनिसेफ चेतना देसाई ने सामुदायिक बैठक लेते हुए स्वयमसेवकों का क्षमता वर्धन किया गया। इस बैठक में सरपंच विजय सोढ़ी के साथ युवोदय कोंडानार चौंप्स स्वयंसेवक, ग्रामीण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ गर्भवती महिला एवं शिशुवती महिलाएं उपस्थित रहे।
चेतना देसाई ने मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण के महत्व पर विशेष ध्यान देते हुए स्वयंसेवकों को इस दिशा में जागरूक किया गया। सरपंच ने भी युवोदय कोंडानार चौंप्स स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सहयोग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने स्वयंसेवकों द्वारा किए जाने वाले सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। गांव के ग्रामीणों को स्वयंसेवकों द्वार टीकाकरण और एनआरसी के बारे में जानकारी साझा की गयी। स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीण बुजुर्गों के दस्तावेजीकरण और महतारी वंदन योजना में सहयोग हेतु आयुष्मान कार्ड के लिए फॉर्म भरने सहयोग के बारे में बताया गया।
सामुदायिक बैठक में स्वयंसेवकों के आगे बढ़ाने और सामाजिक सहयोग में वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इससे गांव के विकास और निर्माण में सकारात्मक परिणाम मिलेगा।