कोण्डागांव

मनरेगा मजदूरों ने लिया मतदान करने का संकल्प
09-Apr-2024 10:41 PM
मनरेगा मजदूरों ने लिया मतदान करने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मनरेगा अंतर्गत कार्यस्थलों पर श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घोड़ागांव, खचगांव, मुनगापदर, बड़ेबेन्दरी, पोलंग, चिखलपुटी, चिपावण्ड, कोकोड़ी, बुनागांव, मड़ानार, मोहलई, भोगाड़ी, भीरागांव ब, माकड़ी, बनउसरी, नाहकानार, जोबा, कुम्हारपारा, हथकली, निलजी में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। सभी श्रमिकों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में बिना किसी भय, लोभ के स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।


अन्य पोस्ट