कोण्डागांव

पीजी कॉलेज के दो प्राध्यापकों को ईवी बैटरी डिजाइन के लिए मिला पेटेंट
05-Jul-2025 10:27 PM
पीजी कॉलेज के दो प्राध्यापकों को ईवी बैटरी डिजाइन के लिए मिला पेटेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 जुलाई। कोण्डागांव के शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो प्राध्यापकों को ई.वी बैटरी डिजाइन के लिए पेटेंट मिला।

शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक नसीर अहमद एवं भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा को “SUPERCAPACITOR-BASED EV BATTERY ASSEMBLY” के डिज़ाइन हेतु भारत सरकार द्वारा डिज़ाइन पेटेंट प्रदान किया गया है।

यह डिज़ाइन पेटेंट भारतीय डिज़ाइन अधिनियम, 2000 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा कुशल और उच्च क्षमता वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई.वी) बैटरी तकनीक को प्रोत्साहित करता है। इस डिज़ाइन में सुपरकैपेसिटर आधारित बैटरी असेंबली की संरचना को अद्वितीय रूप से प्रस्तुत किया गया है, जिससे चार्जिंग समय कम होगा, बैटरी की कार्यक्षमता बढ़ेगी, और दीर्घकालिक प्रदर्शन सुनिश्चित होगा।

इस उपलब्धि में डॉ. भवानीशंकर रविंद्र, डॉ. मृणाल साहू, डॉ. तरनजीत सचदेव और श्री मुकेश कुमार जैसे अन्य वैज्ञानिकों का भी योगदान उल्लेखनीय है।

महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में निरंतर हो रहे अनुसंधान प्रयासों का यह परिणाम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी खोजें अब बस्तर जैसे आदिवासी अंचल से भी सामने आ रही हैं। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस इन्वेंशन से समाज को होने वाले लाभों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों की लागत में कमी, बैटरी के चार्ज होने में लगने वाले समय में भारी गिरावट, पर्यावरण के प्रति जागरूक और ऊर्जा-दक्ष तकनीक का प्रचार, स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप और नवाचार को प्रोत्साहन इत्यादि प्रमुख हैं।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, च्च्यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि लगन और संकल्प हो, तो कोई भी बाधा शोध की राह नहीं रोक सकती। यह हमारे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।ज्ज् महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों स्टाफ और छात्रों में हर्ष की लहर है और सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


अन्य पोस्ट