कोण्डागांव

सात दिवसीय विशेष (ग्रामीण)शिविर का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 दिसंबर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष (ग्रामीण)शिविर ग्राम चिचडोंगरी में 22 से 28 दिसंबर तक शिविर चिंतन विषय-‘ग्रामीण विकास के लिए युवा’ पर आयोजित किया गया था।
शिविर का शुभारंभ 22 दिसंबर को मुख्य अतिथि जंगली कोर्राम (सरपंच) ग्राम पंचायत चिचडोगरी, विशिष्ट अतिथि नारायण नेताम (उपसरपंच), अध्यक्षता राजेश पांडे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
शिविर प्रतिवेदन हरिशंकर नेताम (कार्यक्रम अधिकारी) के द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात अतिथियों ने स्वयंसेवक एवं ग्रामीण जनों के युवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। देश हित में या देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। स्वयंसेवकों को चार ग्रुप में बांटा गया (1)सेवा (2)युवा प (3)साक्षरता (4)स्वच्छता ग्रुप । कार्यों का संचालन ग्रुप लीडर के माध्यम से गांव में प्रतिदिन प्रभात फेरी,पी टी योग, व्यायाम ,बौद्धिक परिचर्चा , नारा लेखन ,राष्ट्रीय सेवा के खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन नशामुक्ति स्वच्छता शौचालय एनिमिया ,टीवी ,बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण तथा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं ‘नरवा गरवा घुरवा बाड़ी’ पर नृत्य नाटक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा चाइल्डलाइन टीम के द्वारा 1098 बाल मजदूर ,बाल पलायन बाल विवाह ,पीडि़त बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी दिया गया महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर डॉ. जयमती कश्यप के द्वारा महिलाओं में खून की कमी एनीमिया टीवी तथा गोंडी बोली में आदिवासी संस्कृति पर प्रकाश डाला गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरक कोंडागांव द्वारा सुरेश चंद्र भट्ट कानून की जानकारी प्रतिधारक अधिवक्ता एवं सुनील कुमार मरकाम पीएलबी प्रबंधक कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा विविध जागरूकता निशुल्क विधिक सलाह सहायता भारतीय संविधान द्वारा प्रदत शिक्षा का अधिकार भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य माता-पिता के पैतृक संपत्ति में पुत्र या पुत्री का समानता का अधिकार महिलाओं मोटरयान बाल श्रम लैंगिकअपराधों बालकों का संरक्षण गुड टच ,बैड टच साइबरक्राइम में जानकारी दी गई।
श्रमदान प्रतिदिन साफ सफाई गांव की विभिन्न मोहल्लों में मुर्मीकरण ,नल पंपों के पास सोख्ता गड्ढा का निर्माण एवं निकासी तालाब की सफाई ,अधूरे पुल निर्माण ,मंच का निर्माण तथा समतलीकरण मैदान की साफ सफाई किया गया तथा समापन समारोह 28 दिसंबर को आर के जैन (पूर्व जिला संगठन एवं राज्य सलाहकार समिति) जंगली कोर्राम, राजेश पांडे जे के मजूमदार व्याख्याता, शांति कौशल व्याख्याता, शिवचरण मंडावी शिक्षक श्री गुमान पोटाई एवं तुलसी नेताम के अतिथि में संपन्न हुआ।
अतिथियों के द्वारा स्वयं सेवकों कार्यों की प्रशंसा की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सभी विभागों एवं पंचायत तथा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा तथा शिविर में बेस्ट स्वयंसेवक बबलू राम सोरी गरिमा मंडावी बुके निर्माण में पूरन मरकाम तथा युवा ग्रुप को सम्मानित किया गया।
ग्रामीण - ग्रामीण खेल कुर्सी दौड़, मटका फोड़ ,रूमाल झपट्टा कुर्सी दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पंचायत द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा कर्मचारियों को डायरी एवं पेन सरपंच जंगली कोरोम एवं वृद्धजनों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में तुलसी नेताम नारायण नेताम परसराम कोर्राम शिवलाल नाग सुखदेव दीवान सेठिया एवं सभी ग्रुप दल महानायक करण नेताम दल नायक पूरण मरकाम प्रभा कोर्राम लखन चक्रधारी हिमांशु ध्रुव आदिका इस सात दिवसीय (ग्रामीण)शिविर को सफल बनाने में श्री एन. के. नायक (प्राचार्य )शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव श्री राजेश पांडे (व्याख्याता)रेखा ठाकुर श्रीमती डी. चौधरी श्रीमती शांति कौशल श्री महेंद्र सिंह कौशल . (अधिवक्ता) श्री जयंत कुमार मजूमदार (व्याख्याता) श्री गुमान सिंह पोटाई श्रीमती भुनेश्वरी मरकाम श्रीमती नीरू सिंह श्रीमती ममता लकड़ा श्री अभिलाष निषाद श्री लक्ष्मण पोयम श्री हिमांशु शर्मा श्री धर्मेंद्र चतुर्वेदी श्री तुलेश निर्मलकर श्री संजय डाली श्री रविकांत वर्मा श्री मोहम्मद यूसुफ विजय नारायण पांडे गरिमा देवांगन नंदिनी पांडे शैलू नेताम तुलसीराम नेताम नारायण कोर्रामबालसाय सोरी जितेंद्र नेताम रोशन सेवता मेहतर सोरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।