कोण्डागांव

बस्तर ओलंपिक के तीसरे दिन भी कोंडागांव का दबदबा
15-Nov-2025 9:56 PM
बस्तर ओलंपिक के तीसरे दिन भी कोंडागांव का दबदबा

वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, खो-खो व वॉलीबॉल में शानदार प्रदर्शन

कोंडागांव, 15 नवंबर। जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के अंतर्गत शुक्रवार सुबह 11 बजे से खेले गए तीसरे दिन के खेल में कोंडागांव ब्लॉक ने वेटलिफ्टिंग के सीनियर और जूनियर सभी वर्गों में एकतरफा जीत दर्ज की है। महिला वर्ग में मनीषा, लिसा वैद्य, ओमेश्वरी, रिंकी, देवकी, निर्जला समेत कई खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रभाष राव, ओमप्रकाश पोयाम, सौरव देवनाथ, खुमेंद्र देवांगन, गरुण देवांगन आदि विजयी रहे। जूनियर फुटबॉल में कोंडागांव ने केशकाल को 2-0 से हराया। 17+ महिला वर्ग में खो-खो और वॉलीबॉल दोनों में कोंडागांव प्रथम रहा, जबकि 17+ महिला कबड्डी में फरसगांव विजेता रहा।

जिला प्रशासन से शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में 28 सदस्यीय चिकित्सा टीम सात मैदानों पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। वही इस दौरान पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था में जुटा है।

एनएसएस के 21 छात्र-छात्राएं बैठक व्यवस्था, जलपान और खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन जैसी सेवाएं दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट