कोण्डागांव
संतोष साहू कोषाध्यक्ष बने
22-Oct-2022 8:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। छ.ग. सहकारी समिति संघ रायपुर प्रांतीय संगठन के जिला अध्यक्षों कलेक्टेड गार्डन घड़ी चौक में बैठक बुलाई गई थी। जहां प्रांतीय संगठन कोषाध्यक्ष के रूप में संतोष साहू को चुना गया है। जिसमें के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी साहू कर्वधा को तीसरी बार निर्विरोध पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश गंगा दास मानिकपुरी कवर्धा को गया। जिसमें धमतरी जिला नरेंद्र कुमार साहू को प्रांतिय प्रवक्ता पर चुनाव किया गया है। बधाई देने वाले कोण्डागांव जिला जिला से रेणुका पाल, मानसिंह यादव, मधु बघेल, नरेश नेताम, नारायण दिवान, तारा साहू, जसराज शार्दुल, ललित दिवान, सुरेन्द्र, अबरार अहमद, बलदेव, राम कुमार, संतोष पोया, मोहन बघेल, चमन कुलदीप, कान्तिलाल सूर्यवंशी, विष्णु दिवान, युवराज युवराज नाईक हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे