कोण्डागांव

कोण्डागांव, 17 अप्रैल। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज राठौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ को छ.ग. सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया है। जिनके मार्गदर्शन व निगरानी में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोण्डागांव में 12 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा. स्वान के द्वारा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम बीटीओ की बैठक लेकर स्वास्थ्य मेला आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त महोत्सव हेतु निश्चित कालखण्ड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर विभिन्न निशुल्क सेवाएं प्रदान किया जाएगा।
योग ध्यान प्रात: कालीन समय में योग ध्यान के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने ऊर्जावान रहने निरोगी काया हेतु विशेष ध्यान शिविर का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। इस शिविर हेतु पूर्व से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा जो कि विकासखण्ड वार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा।
डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण समस्त जिला काशियों को हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर देने पर डिजिटल आईडी कार्ड प्राप्त होता है, जो नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक है।
नि:शुल्क उपचार स्वास्थ्य मेला में आए सभी प्रकार के संचारी व गैर सधारी रोग मधुमेह उच्च रक्तचाप, टीबी, हेपेटाइटिस, कैंसर इत्यादि हेतु लाभार्थी का टेस्ट नि:शुल्क उपचार व दवाई वितरण किया जाएगा।
आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना ऐसे लाभार्थी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनका व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर कार्ड बनाया जाएगा।
डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण समस्त जिले वासियों को हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर देने पर डिजिटल आईडी कार्ड प्राप्त होता है। जो नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक है।
नि:शुल्क उपचार स्वास्थ्य मेला में आए सभी प्रकार के संचारी और गैर संचारी रोग मधुमेह उच्च रक्तचाप, टीबी, भट्ट हेपेटाइटिस, मलेरिया, केसर इत्यादि हेतु लाभार्थी का लेब टेस्ट नि:शुल्क उपचार व दवाई वितरण किया जाएगा।
आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना ऐसे लाभाची जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उनका त्वरित रजिस्ट्रेशन कर कार्ड बनाया जाएगा।
जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । जिस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता मध्य स्थापित किया जाएगा। इस मंथ के माध्यम से लोगो को जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं पी. कालीन प्रबंधन और मौसमी बीमारियों के लक्षण बचाव की जानकारी दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेला के माध्यम से जन प्रतिनिधियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और वृद्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सम्मानित किया जाएगा।