कोण्डागांव
पौधरोपण गड्ढे नष्ट करने पर 2 गिरफ्तार
28-Jan-2022 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 28 जनवरी। पौधरोपण गड्ढे नष्ट करने पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। विकासखण्ड माकड़ी के परिक्षेत्र अधिकारी सुर्य प्रकाश धुव्र के तत्परता से परिसर मगेदा में आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 139 के 35.00 हैक्टर क्षेत्र में सिंचित वृक्षारोपण हेतु खोदे गए लगभग 3000 गड्ढों को मिट्टी भरकर पाटने एवं उसी कक्ष क्रमांक में सहायक प्राकृतिक पुनरोत्पादन क्षेत्र में सुरक्षा हेतु फिक्स किए गए लगभग 70 आर सी सी पोल्स को तोडक़र नष्ट करने के आरोप में 2 आरोपियों बुधराम ओटेंडा भर्रापारा और सोनूराम ओटेंडा भर्रापारा के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। वनमंडलाधिकारी के निर्देशन पर अशीष 27 जनवरी को उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, के समक्ष प्रस्तुत कर 15 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


