कोण्डागांव

गांजे समेत एक गिरफ्तार
25-Aug-2021 8:55 PM
गांजे समेत एक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 25 अगस्त। पुलिस ने एक आरोपी को गांजा समेत गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह थाना अनंतपुर ने बताया कि 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बड़ेघोड़सोड़ा में अपने खेत में छिपाकर गांजा रखा है। मौके पर पहुंचकर संदेही को पकडक़र पूछताछ करने पर एक भूरे रंग के सैलो टेप लगे पैकेट में गांजा वजन 2 किलो 700 ग्राम कीमत 13,000 रूपये  का गांजा जब्त कर आरोपी दीपक बाल (47) बड़ेघोड़सोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक बाल को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट