खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मंदिरों में श्रीफल अर्पित कर दी शुभकामना, बाइक रैली
01-Apr-2025 2:48 PM
मंदिरों में श्रीफल अर्पित कर दी शुभकामना, बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 01 अप्रैल। विक्रम संवत 2082 के आगमन हिंदू नववर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयोजन में बाइक रैली निकाली गई। किल्लापारा स्थित प्राचीन शनि निवारण हनुमान मंदिर से निकली बाइक रैली नगर भ्रमण कर मां दंतेश्वरी मंदिर में समाप्त हुईं। बाइक रैली में विश्व हिंदू परिषद के राजनांदगांव जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह, राकेश गुप्ता, खम्मन ताम्रकार, मनोहर चंदेल, राजीव चंद्राकर, प्रदीप सिंह, सुभाष सिंह राजपूत, संदीप सिंह राजपूत, शुभम सिंह ठाकुर, शिशिर मिश्रा, आनंद तंबोली, उत्तम दशरिया, सूरज देवागन, मंगल सारथी, मंजीत सिंह, हर्ष वर्धन वर्मा, नीलम राजपूत, कान्हा अग्रवाल, दूजेराम वर्मा, आनंद चोपड़ा, बिट्टू पटेल सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

बाइक रैली के दौरान नगर के मां महामाया मंदिर, मां शीतला मंदिर, रविदास मंदिर, जैन मंदिर गोलबाज़ार, बाँके बिहारी मंदिर, प्राचीन श्री राम मंदिर, श्री राम दरबार वार्या सिटी सिविल लाइन, मां शीतला मंदिर व दाऊ साहब मंदिर दाऊ चौरा, श्री रुखड़़ स्वामी मंदिर सहित घासीदास बाबा, मिनीमाता प्रतिमा सहित अन्य सभी स्थलों पर श्रीफल अर्पित कर आम जन मानस को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी गई।

रैली में सेवा भावी संस्था जैन यूथ क्लब के संभव लुनिया, वैभव लुनिया, चमन डाकलिया, राहुल चोपड़ा, पीयूष छाजेड़, अभिषेक सांखला सहित अन्य स्वयंसेवी शामिल रहे।

वार्या सिटी श्री राम दरबार सिविल लाइन में बाइक रैली में शामिल समस्त युवा जनों के फल और शीतल पेय की व्यवस्था की गई। वार्या सिटी के संचालक समाजसेवी विकास आर्या ने समस्त सनातनियों को फल व शीतल पेय वितरित किया।


अन्य पोस्ट