खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दलित छात्रा के साथ दुव्र्यवहार का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 मार्च। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के थिएटर विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे को शनिवार की रात पुलिस ने थाने में तलब किया। मामला विश्वविद्यालय में ही अध्ययनरत अजा छात्रा के साथ दुव्र्यवहार करने का मामला है।
छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, किंतु तत्कालीन कुलपति से अच्छे संबंध के चलते विश्वविद्यालय मामले को दबाने का प्रयास किया, जिससे आहत छात्र ने अपने आयोग में शिकायत की।
बताया जाता है कि आयोग के निर्देश पर ही एसोसिएट प्रोफेसर को शनिवार की रात पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस मामले पर गंभीरता के साथ कोई कार्रवाई ना होते देख छात्रा के साथ-साथ नगर के एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार ने भी इस मामले की शिकायत राजभवन से की थी।
पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर कहने से कतरा रही है। सूचना के अधिकार के तहत वरिष्ठ पत्रकार द्वारा इस मामले में जानकारी चाही गई थी, जिसमें अपील अधिकारी ने बताया कि जांच प्रक्रिया अभी जारी है, इसलिए जानकारी दिया जाना संभव नहीं है।
प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि वह हमेशा मेरे साथ अश्लील बातें व वह रील भेज कर मिलने को बुलाता था। शुरू में रिजल्ट खराब होने के डर से मैं चुप रही, किंतु जब पानी सर से ऊपर हो गया तब मैंने इसकी शिकायत की, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद छात्रा ने अपने दोस्त व परिजनों से इस संबंध में बात की और फिर अजा आयोग में शिकायत की। उसी शिकायत के आधार पर शनिवार की रात उक्त प्रोफेसर को थाने में तलब किया गया।
इस संबंध में टीआई अनिल शर्मा से जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने कहा मैं अभी एक आवश्यक मीटिंग में व्यस्त हूं बाद में बताऊंगा।