खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 28 मार्च। संघ एवं मंदिरों के पुजारी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित कर नगर के मंदिरों को पॉलिथीन एवं तंबाकू मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया गया।
ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित बैठक में शामिल सभी सक्रिय सदस्यों ने मंदिरों के आसपास दुकान लगाने वालों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा आवश्यकता पडऩे पर स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में दंतेश्वरी आध्यात्मिक साधना केंद्र के पंडित डॉ. मंगलानंद झा ने बताया कि 30 मार्च रविवार से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है। नवीन संवत्सर 2082 का सिद्धार्थ नाम है। सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि नवीन संवत्सर के स्वागत में अपने-अपने घरों पर देव ध्वज फहराये एवं शाम को घर के सामने चौक या रंगोली डालकर 9 मिट्टी के नए दीपक अवश्य जलाएं।
बैठक में नगर के मंदिरों है दंतेश्वरी महामाया शीतला मंदिर बमलेश्वरी बांके बिहारी एवं शीतल आदि मंदिरों के पुजारी से संपर्क कर पहले दिन एवं तंबाकू मुक्त परिषद बनाने में सहयोग करने का निवेदन किया गया।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण समिति के विभाग संयोजक मनोहर चंदेल नगर प्रचार प्रमुख निक्कू श्रीवास रक्षानंद झा निखिल सिंह रेखा झा दरिया डॉक्टर मंगलानंद सहित भक्तगण उपस्थित थे।