खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुईं खैरागढ़ विधायक
26-Mar-2025 8:05 PM
भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुईं खैरागढ़ विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 26 मार्च। विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम मदराकुही में साहू समाज मदराकुही द्वारा आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुईं।

विधायक  यशोदा नीलांबर वर्मा ने समस्त साहू समाज व ग्रामवासियों को कर्मा जयंती की बधाई देते हुए भक्त माता कर्मा के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया और कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है, भक्त माता कर्मा भगवान कृष्ण की बड़ी उपासक थीं, उन्होंने ग्वालियर से चलकर जगन्नाथपुरी तक की यात्रा की । जाति-पाति के भेद के कारण उन्हें मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया गया। तब भक्त माता कर्मा मंदिर के बाहर ही बैठकर भगवान कृष्ण की उपासना करने लगी । उनके कठोर तप का यह परिणाम हुआ कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उनके समक्ष उपस्थित हुए और उनके द्वारा बनाए गए खिचड़ी का भोग किए । उसी दिन से जगन्नाथपुरी में महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोग लगाया जाता है और यह परंपरा आज भी चली आ रही है।

विधायक  यशोदा नीलांबर वर्मा ने भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 इस अवसर पर जिला साहू समाज, के अध्यक्ष टिकेश्वर साहू.सहित बड़ी संख्या में साहू समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट