खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुलपति-कुलसचिव को हटाने की मांग अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
25-Mar-2025 2:49 PM
कुलपति-कुलसचिव को हटाने की मांग अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 25 मार्च ।  इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ एक बार फिर विवादों में घिर गया है। राज्यपाल के आगमन पर विश्वविद्यालय में भोजन व नाश्ता की अव्यवस्थाओं के बीच अब अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है।

 विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय आक्टेव 25 कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसका उदघाटन राज्यपाल रमेन डेका द्वारा किया गया । कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था को लेकर जारी विवादों के बीच अधिवक्ता संघ ने भी इस आयोजन में संघ को निमंत्रण नहीं दिए जाने व बार-बार उपेक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए संगीत विश्वविद्यालय के प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,गृह मंत्री ,उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ किए गए प्रशासनिक अधिकारियों कुलपति संभाग आयुक्त  और कुल सचिव अपर कलेक्टर  को  पद से हटाने की मांग की है।

अधिवक्ता संघ ने शनिवार को आयोजित बैठक में संगीत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को आमंत्रित नहीं किए जाने पर गंभीरता दिखाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति कुलपति और कुलसचिव के पद पर किया जाता रहा है लेकिन वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारियों को इसका प्रभार  सौंपा गया है। गैर अकादमी अधिकारी होने के कारण हर तरफ अव्यवस्था का आलम है। कांग्रेस के शासनकाल में नियुक्त कुलपति ममता चंद्राकर को बर्खास्त किए जाने के बाद दुर्ग कमिश्नर प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया, वहीं अपर कलेक्टर  को कुल सचिव पद की दायित्व सौंपा गया।

उल्लेखनीय तथ्य यह है कि पूर्व कुलपति के शासनकाल में जो उनके इर्द-गिर्द थे और विश्वविद्यालय को जिनकी वजह से ए ग्रेड से सी ग्रेड प्राप्त हुआ था वही लोग आज भी इन अधिकारियों के कृपा पात्र बने हुए हैं और सारा महत्वपूर्ण पदों का प्रभार  इन्हीं के भरोसे चल रहा है। सत्ता और कुलपति बदलने के बाद भी विश्वविद्यालय में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। जो काम करने वाले अधिकारी, शिक्षक हैं उन्हें लूप लाइन में डाल दिया गया है और चहेतों को मनमानी करने के लिए खुली छूट दे दी गई है जिसका नतीजा आक्टेव 25 कार्यक्रम है जहां राज्यपाल के आथित्य में कमियां ही कमियां नजर आई।

 अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी व विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार अधिवक्ताओं की अपेक्षा की जा रही है किसी भी कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण नहीं दिया जाता जबकि पूर्व में संघ को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाता था। हमारी मांग है कि प्रभारी कुलपति व कुलसचिव को हटाकर यथा शीघ्र नए कुलपति की नियुक्ति हो। आवश्यकता पडऩे पर अधिवक्ता संघ प्रशासन के मामले की पैरवी करने से भी इंकार करेंगे।


अन्य पोस्ट