खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 23 मार्च। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आक्टेव-25 के शुभारंभ अवसर पर संगीत नगरी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के खैरागढ़ जिले में प्रथम पदार्पण एवं इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने पर शताक्षी देवव्रत सिंह (जिला पंचायत सदस्य) ने राजपरिवार की ओर से उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर, उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। साथ ही क्षेत्र संबंधित विविध विषयों पर राज्यपाल से चर्चा की। राज्यपाल ने भी उनके उच्च विचारों को जानकर उनसे काफी प्रभावित हुए एवं अपने समर्थन के साथ राजकुमारी शताक्षी देवव्रत सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की।