खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 मार्च। घोर नक्सल प्रभावित वनांचल ग्राम लमरा में सिविक एक्शन कार्यक्रमा हुआ। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से पुलिस अधीक्षक का स्वागत करने पहुंचे।
केसीजी जिले में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल नेे ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामानों, मच्छरदानी, मिठाई एवं स्कूली बच्चों को टिफिन, स्कूल बैग, कॉपी, पेन दिया। लोगों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
एसपी त्रिलोक बंसल ने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा आश्वासन दिया गया कि पुलिस उनकी हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी, भविष्य में भी हम नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के विकास के लिए हमेंशा सहयोग करते रहेंगे। ताकि ग्रामीण निर्भिक होकर अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा सकेंगे।
सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करना, और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था।
और विकास कार्यों को गति देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग मील का पत्थर साबित हो रही है।
केसीजी पुलिस की इस पहल ने यह साबित कर दिया है, कि सामुदायिक पुलिसिंग से नक्सलवाद से निपटने में काफी मदद मिल सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया कि नक्सलवाद का समाधान केवल बल प्रयोग से नहीं बल्कि विकास, संवाद और आपसी सहयोग से भी संभव है।
इस मौके पर ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, एवं पुलिस अधिकारी निरी. अम्बरीश शर्मा नक्सल सेल प्रभारी, थाना बकरकट्टा से सउनि. जयमल उईके, प्र. आर आशीष वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।