खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

यातायात नियमों का पालन नहीं, सरकारी कर्मियों के 20 प्रकरणों पर जुर्माना
18-Mar-2025 3:32 PM
यातायात नियमों का पालन नहीं, सरकारी कर्मियों के 20 प्रकरणों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़/राजनांदगांव, 18 मार्च। यातायात पुलिस खैरागढ़ ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने के मामले में सख्ती दिखाते 20 प्रकरण में 9200 रुपए की चालानी कार्रवाई की।  वरिष्ठ कार्यालय प्रमुखों के आदेशों की अवहेलना करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई करने का अभियान छेड़ दिया है। यातायात विभाग ने पुलिस विभाग सहित अन्य कलेक्टोरेट, शिक्षा विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, जनपद एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन तथा एएसपी नितेश गौतम के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस खैरागढ़ प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण यातायात का अमला शासकीय दफ्तरों के आसपास दल-बल के साथ वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर चालानी कार्रवाई देखने को मिला। आएि दिन बढ़ते गंभीर सडक़ दुर्घटनाओं को देखते सडक़ परिवहन मंत्रालय द्वारा चिंता व्यक्त करते अनेक कार्ययोजना बनाकर दुर्घटनाओं को रोकने व मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नित नए प्रयोग कर रही है। इसी तरह पुलिस विभाग यातायात नियमों का पालन करने व पालन कराने प्रतिबद्ध है। ज्यादातर आम लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिस या सरकारी तंत्र के लोगों को नियमों कि धज्जिया उड़ाने खुली छूट है। ऐसा नहीं है, किसी को भी यातायात नियमों में छूट नहीं, वरिष्ठ कार्यालयों के दिशा-निर्देशों के पालन में समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी को दोपहिया वाहन चालन के समय हेलमेट व चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाने निर्देशित किया गया है।  जिनका धरातल में सख्ती से पालन कराने एसपी बंसल के निर्देशन में सोमवार को वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर कार्रवाई करते यातायात पुलिस केसीजी द्वारा पुलिस विभाग के 6, कलेक्टरेट कार्यालय, वन, शिक्षा आदि विभाग के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को यातायात  नियमों का पालन नहीं करने से कुल 20 प्रकरण में 9200 रुपए की चालानी कार्रवाई  किया गया।

इसी तरह कार्रवाई लगातार सभी पर जारी रहेगा। आमजनों में जागरूकता लाने जिला केसीजी में चलाए जा रहे समर्थ अभियान के तहत यातायात जागरूकता व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। शासकीय विभागों में यातायात के नियमों का पालन करने दुरूस्ती लाने के पश्चात आमजनों पर भी लगातार यातायात के नियमों का पालन करने कार्रवाई जारी रहेगी।  आमजनों से अपील है कि यातायत नियमों का पालन कर सुगम,  सरल, सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे।


अन्य पोस्ट