खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रो. राजन यादव को महाकवि कपिलनाथ कश्यप साहित्य सम्मान
10-Mar-2025 6:05 PM
प्रो. राजन यादव को महाकवि कपिलनाथ कश्यप साहित्य सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 10 मार्च। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजन यादव को  बिलासपुर में महाकवि कपिलनाथ कश्यप साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। लोकसाहित्य के संवाहक, मानस चिन्तन के प्रवाहक एवं हिन्दी- जनपदीय भाषा साहित्य के अध्येता प्रो यादव पचास से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

 प्रो. यादव की चार पुस्तकें पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के बी ए, एमए एवं पीजी डिप्लोमा की कक्षाओं में पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाये जाते हैं।

डॉ. बंशगोपाल सिंह कुलपति पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य, डॉ. विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ, गोपालगंज बिहार की अध्यक्षता में महाकवि कपिलनाथ कश्यप जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कश्यप एवं अतिथियों द्वारा प्रोफेसर यादव को शाल, श्रीफल प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र एवं कश्यप साहित्य प्रदान किया गया ।

समीक्षक डॉ. ईसाबेला लकड़ा, हीरामणि शुक्ला, शीतल कश्यप, रमेश चौबे, शिवकुमार साहू एवं कवयित्री रश्मि रामेश्वर गुप्ता ने कपिलनाथ कश्यप की कविताओं का गान किया। इस अवसर पर प्रो. राजन यादव ने कपिलनाथ कश्यप के महाकाव्य श्रीरामकथा एवं श्री कृष्णकथा पर  व्याख्यान दिया ।


अन्य पोस्ट