खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दुर्ग संभागायुक्त ने खैरागढ़ और छुईखदान कॉलेज का किया निरीक्षण
10-Mar-2025 6:04 PM
दुर्ग संभागायुक्त ने खैरागढ़ और छुईखदान कॉलेज का किया निरीक्षण

खैरागढ़, 10 मार्च। दुर्ग संभागायुक्त  सत्यनारायण राठौर ने शनिवार को रानी रश्मिदेवी शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ और वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान का मुआयना किया। उन्होंने दोनों ही कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान संभागायुक्त ने छुईखदान कॉलेज में प्राचार्या की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट