खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
13-Oct-2022 2:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 13 अक्टूबर। मां दंतेश्वरी की नगरी खैरागढ़ में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन बुधवार को स्थानीय राजा दिलीप सिंह मंगल भवन में नगर पालिका परिषद के एल्डरमैन एवं पार्षदों द्वारा चिकित्सक डॉ. किरण झा के नेतृत्व में किया गया।
इस शिविर में शुगर जांच, हीमोग्लोबिन जांच, नेत्र जांच व अन्य जांच नि:शुल्क किया गया। इस शिविर में विशेषकर गरीब कामकाजी महिलाओं व पुरुषों की जांच की गई, जिससे 45 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. किरण झा द्वारा मौसम के अनुकूल खानपान व सावधानी बरतने का सलाह दिया गया। आयोजन में नेत्र चिकित्सक दुर्गेश नंदिनी, शिवाय डायग्नोस्टिक सेंटर, एमक्यूर फार्मा का विशेष सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


