खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

शराब पीने पैसा नहीं देने पर पिटाई, 2 बंदी
13-Oct-2022 2:38 PM
शराब पीने पैसा नहीं देने पर पिटाई, 2 बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 अक्टूबर।
शराब पीने के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर पिटाई करने की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अमलीडीहकला निवासी प्रार्थी ने छुईखदान थाना में लिखित शिकायत देते बताया कि वह जब छुईखदान मेन चौक में खड़ा था, तभी एक व्यक्ति उससे शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया, नहीं देने पर लात-घूसों से मारपीट करते गाली-गलौज किया।

प्रार्थी नीलेन्द्र वर्मा (30 वर्ष)  ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अक्टूबर को रात्रि करीब 8.55 बजे जयस्तंभ चौक छुईखदान में संजू यादव एवं अपने एक साथी के साथ प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर  गाली देते जान से मारने की धमकी देते मारपीट की। रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में छुईखदान थाना ने टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते आरोपी संजू यादव (21 वर्ष) डिपरापारा छुईखदान एवं रवि तंबोली  (26 वर्ष) बरईपारा छुईखदान को 24 घंटे के भीतर  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट