कवर्धा

खेतों से मोटर पंप, सोलर मोटर केबल तार चोरी करने वाले 4 बंदी, 1 फरार
07-Jan-2021 5:33 PM
खेतों से मोटर पंप, सोलर मोटर केबल तार चोरी करने वाले 4 बंदी, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 जनवरी।
खेतों से  सिंचाई के लिए लगे मोटर पंप, सोलर मोटर केबल तार, रोल पाइप चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, व एक फरार है। आरोपियों से मोटर 3 नग एचपी का सोलर मोटर पम्प , केबल तार , रोल पाईप बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम अमनिया के सुखीराम बैगा के खेत में लगे सोलर मोटर पम्प को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 29 दिसंबर के शाम 4 बजे से 30 दिसंबर के 8 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वार चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित नेताम  के द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र के सभी इलाकों में पतासाजी किया जाने लगा तथा मुखबिरों से मिलकर उनसे उक्त घटना के विषय में चर्चा किया गया जिस पर मुखबिर से विवेचना दौरान सूचना मिलने पर ग्राम भंगीटोला में आरोपी सुखीराम बैगा से पूछताछ किया गया। 

पूछताछ के दौरान अपने चार साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किए जिसमें सुखीराम बैगा, ओम प्रकाश उर्फ गलीराम, उमेश, मनीराम सभी निवासी भंगीटोला थाना कुकदूर जिला कबीरधाम (छ. ग.) को गिरफ्तार कर चोरी किया गया मोटर 03 नग एचपी का सोलर मोटर पम्प , केबल तार, रोल पाईप बरामद किया गया है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया तथा इनका 5वां साथी  जनकराम परस्ते फरार है।

 


अन्य पोस्ट