कवर्धा

अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी, वाहनों की औचक जांच
25-Jan-2026 4:58 PM
अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी, वाहनों की औचक जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 जनवरी।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में  जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर धान परिवहन कर रहे वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया।
 जांच के दौरान जिला खाद्य अधिकारी द्वारा धान परिवहन कर रहे वाहन चालकों से परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज, परमिट, रसीद, खरीदी केंद्र की जानकारी सहित अन्य आवश्यक विवरणों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के समय वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन करना नियम विरुद्ध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला खाद्य अधिकारी श्री मरकाम ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से धान का परिवहन या भंडारण करने वालों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश एवं अन्य प्रासंगिक अधिनियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के सभी प्रमुख मार्गों, गोदामों एवं भंडारण स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए नियमित जांच अभियान जारी रहेगा।
 जिला खाद्य अधिकारी ने आम नागरिकों एवं किसानों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


अन्य पोस्ट