कवर्धा

घरेलू विवाद में पत्नी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
22-Jan-2026 7:34 PM
घरेलू विवाद में पत्नी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 जनवरी।
घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को कबीरधाम पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में 20 जनवरी को लेखराम साहू चिमागोदी, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बड़ी पुत्री लोकेश्वरी उर्फ लता साहू का विवाह वर्ष 2017 में ग्राम महराटोला निवासी जोधन साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था।

प्रार्थी के अनुसार 19 जनवरी की रात घरेलू विवाद के दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पति द्वारा स्टील के करछुल से मारपीट की गई। इसके बाद महिला को कीटनाशक (सल्फास) खिलाए जाने की बात रिपोर्ट में दर्ज कराई गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मामले में थाना सहसपुर लोहारा में धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं अमित पटेल तथा एसडीओपी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

विवेचना के दौरान मृतका के पति जोधन साहू को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद आरोपी जोधन साहू  महराटोला, थाना सहसपुर लोहारा को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट