कवर्धा

धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी का पर्व
06-Sep-2025 2:50 PM
धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी का पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 6 सितंबर। ईद ए मिलाद उन नबी पर्व के मौके पर मुस्लिम समाज ने ऐतिहासिक जुलूस निकाला, जिसमें समाज सेवी राजकुमार अनंत और सतनामी समाज के अध्यक्ष भागवत डाहिरे सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस पर्व पर मुस्लिम समाज को सम्मान देने और सेवा करने के लिए राजकुमार अनंत और उनके साथियों की सराहना की गई।

जुलूस में उमड़ी भीड़

जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया। जुलूस में शामिल लोगों ने अल्लाह की इबादत की और देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। जुलूस के दौरान लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत किया और उन्हें फूलों की वर्षा से सम्मानित किया।

राजकुमार अनंत का सम्मान

मुस्लिम समाज ने राजकुमार अनंत और उनके साथियों की सराहना की और उनके नेक दिली की प्रशंसा की। मुस्लिम समाज ने कहा कि इस तरह के सम्मान और सेवा के लिए राजकुमार अनंत और उनके साथियों को हार्दिक मुबारकबाद दी जानी चाहिए। राजकुमार अनंत के इस कार्य से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिला है।

जुलूस में राजकुमार अनंत, समाज सेवी- भागवत डाहिरे, सतनामी समाज के अध्यक्ष- अमन अनंत- रजनीश मोहले- मोनू टंडन,धनराज जांगड़े- रवि डाहिरे व संदीप साहू, साहू समाज से मौजूद रहे।

मुस्लिम समाज के शेर मोहम्मद, मुतवल्ली- सचिव बब्बू खान- सहसचिव रजा खान-सहित सैदिल खान, अकबर खान- हकीम खान,मद्दा खान- हमीदुल्ला खान- इशराफ खान सहित पडरिया, देवपुरा, मंझोली जमात की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर पंडरिया में निकाली गई इस ऐतिहासिक जुलूस ने समाज में भाईचारे और प्रेम की भावना को बढ़ावा दिया। राजकुमार अनंत और उनके साथियों की सेवा और सम्मान के लिए मुस्लिम समाज ने उनकी सराहना की और उन्हें हार्दिक मुबारकबाद दी। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर इस पर्व को मनाया और समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया।


अन्य पोस्ट