कवर्धा

शिक्षकों की कमी और अव्यवस्था, विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा
30-Aug-2025 6:23 PM
शिक्षकों की कमी और अव्यवस्था, विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा

कवर्धा, 30 अगस्त। पिपरिया स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और अव्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जडक़र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बच्चों का आरोप है कि स्कूल में लंबे समय से फिजिक्स, मैथ्स और अन्य मुख्य विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। इतना ही नहीं, स्कूल में पेयजल और सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। पियून की कमी के कारण बच्चों को ही सफाई करनी पड़ती है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन हर बार सिर्फ भरोसा ही मिला।

 अब तीन माह से लगातार कक्षाओं में विषय शिक्षक न होने के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शिक्षक और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट