कवर्धा

कैबिनेट मंत्री ने पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन
15-Jun-2023 8:13 PM
कैबिनेट मंत्री ने पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 15 जून। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जन आकांक्षाओं के मांग के अनुरूप सुदूर वनांचल क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम महलीघाट में 36 लाख 99 हजार रूपए की लागत से हरमई नाला में पुलिया निर्माण की बड़ी सौगात दी है। मंत्री श्री अकबर ने आज अपने एक दिवसीय प्रावस के दौरान हरमई नाला में पुलिया निर्माण का विधिवत भमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस पुलिया के निर्माण से वनांचलवासियों को बारमासी आवागमन में सुविधा मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में विकास के लिए लगातार निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। एक गांव से दूसरे गांव कनेक्ट करने के लिए पुल-पुलिया और रोड निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि ग्राम महलीघाट के हरमई नाला में पुलिया निर्माण होने से गावों के बीच की दूरी कम होगी। वनांचलवासियो की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। बरसात के दिनों में नाला में ज्यादा पानी आ जाने के कारण ग्रामीणों को अधिक दूरी तय करना पड़ता था। विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पुल के निर्माण होने से सहूलियत मिलेगी। साथ ही इसके निर्माण होने से सुविधाओं का विस्तार होगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्री मोहम्मद अकबर सुदूर वनांचल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं और ग्रामवासियों से मिलकर वहां की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं इसके साथ ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि उनकी मांग पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन और प्राथमिक शाला भवन का शिलान्यास किया गया है। इसके निर्माण होने के बाद उनके आवागमन की समस्या दूर होगी और बेहतर शिक्षा मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, पीतांबर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, बोड़ला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट