कवर्धा

बेरोजगारी भत्ता लेने उमड़े युवा
14-Apr-2023 7:18 PM
बेरोजगारी भत्ता लेने उमड़े युवा

कवर्धा, 14 अप्रैल। जिले में बेरोजगारी भत्ता लेने युवाओं में नया उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। युवा आवेदन करने में अपना रूचि दिखा रहे हैं। वही योजना के प्रारंभ होने के 11 दिवस के भीतर ही 2 हजार 921 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल में अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के साथ ही बेरोजगारों को सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उनके बैंक खातों का भी सत्यापन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के बेरोजगारों को 25 सौ रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तथा योजना के अमल के बाद कबीरधाम जिले के युवाओं में इस योजना का लाभ लेने के लिए जोश देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। अब तक जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोडला, सहसपुर लाहोरा और सभी नगर पंचायतों क्षेत्रों से 2921 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो गए है। अब तक 2404 आवेदन सत्यापन के लिए आमंत्रित किए गए है।


अन्य पोस्ट