कवर्धा

ब्रेकर में संतुलन बिगड़ा, बुजुर्ग दंपत्ति दुपहिया से गिरे
07-Nov-2022 5:33 PM
ब्रेकर में संतुलन बिगड़ा, बुजुर्ग दंपत्ति दुपहिया से गिरे

डायल 108 ने पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 नवंबर।
विकासखंड मुख्यालय बोड़ला थाना क्षेत्र में भोरमदेव कोडार रोड में आने वाले ग्राम पंचायत बिशनपुरा में स्कूल के पास बने ब्रेकर में अपने दामाद के घर मोतीमपुर जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति गिरने से घायल हो गए।

राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन स्थिति में मदद करने वाली डायल 112 को फोन लगाया।

इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए आरक्षक उमेश राजपूत ने बताया की ग्राम अचानकपुर से अपने बेटी दामाद के घर मोतीमपुर बुजुर्ग दंपत्ति जिनमें करण मानिकपुरी उम्र 60 व सोहद्रा मानिकपुरी अचानकपुर से मोतीमपुर दोनों आ रहे थे ब्रेकर में बाइक का संतुलन गड़बड़ा गया,  जिससे वे दोनों घटनास्थल पर गिर गए घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल बिशनपुरा के लिए बोड़ला थाना के डायल 112 की टीम जिसमें आरक्षक उमेश राजपूत व चालक गोविंद जोशी तथा प्रधान आरक्षक सोमनाथ मेरावी घटनास्थल पहुंचे और पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति को तत्काल इलाज कराने के लिए बोड़ला के अस्पताल के लिए रवाना हुए।

 कुछ लोगों ने घटना की सूचना 108 को भी दे दी थी इसलिए रास्ते में डायल 108 एमटी विजय साहू व चालक संदीप ने घायल बुजुर्ग दंपत्ति को डायल 108 में बिठाकर इलाज हेतु  अस्पताल लाया गया जहां बुजुर्ग दंपत्ति का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति को सामान्य चोटे आई है।


अन्य पोस्ट