कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर। थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमघटा में बीती रात जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस पर जुआरियों ने हमला कर दिया, जिससे प्रधान आरक्षक के सिर पर चोटे आई है। इस पर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कार्य किए जाने पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
घटना के विषय में बोड़ला थाना प्रभारी बी आर बिसेन ने बताया कि मुखबिर से कुसुमघटा के बाजार स्थल में जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जुआ पकडऩे के लिए थाना से पुलिस के जवानों के साथ में वे स्वयं कुसुमघटा के बाजार चौक पहुंचे ,जहां पर जुआ खेल रहे युवकों में नरेश चंद्रवंशी व श्रीराम चंद्रवंशी तथा अन्य जुआरियों ने कार्रवाई के दौरान एकाएक प्रधान आरक्षक पर हमला कर दिया, जिससे प्रधान आरक्षक के सिर पर चोट आई।
पुलिस ने धारा 186, 353, 332 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है।
टीआई श्री बिसेन ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है, जिस पर उनके ऊपर जुर्म कायम कर उनकी पतासाजी की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।