कवर्धा

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 घायल
03-Jul-2022 7:59 PM
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 जुलाई। 
एनएच 30 पर शनिवार की रात एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल होकर सडक़ पर पड़े थे, जिन्हें डायल 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

चिल्फी थाना के डायल 112 के आरक्षक अमन वाहने व चालक सुखदेव धुर्वे ने बताया कि एनएच 30 में चिल्फी घाट के नीचे बंजारी मंदिर नायक ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने शनिवार की रात 9 बजे के आसपास मोटरसाइकिल से मध्यप्रदेश बिरसा के रहने वाले दो युवक हरि सिंह परते व हसनैन परते को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल होकर सडक़ पर पड़े हुए थे।

राहगीरों की सूचना पर चिल्फी थाना के पैंथर वन डायल 112 की टीम ने घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया। ट्रक की टक्कर से दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। दोनों में से एक युवक बेहोश है और एक युवक के पैर व सीने में काफी चोटे हैं, जिन्हें डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचा दिया गया और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट