कवर्धा

आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए उमडऩे लगी भीड़
05-May-2022 4:06 PM
आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए उमडऩे लगी भीड़

लॉटरी से होगा विद्यार्थियों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 मई।
  नगर और ब्लॉक मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमिक स्कूल में प्रवेश के लिए भीड़ उमडऩे लगी है। नए सत्र में प्रवेश के लिए 16 सौ से अधिक प्राप्त हुए हैं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है पिछले शिक्षा सत्र से प्रारंभ किए गए स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कक्षा एक से 12वीं तक की जानी है जिसके लिए प्रत्येक कक्षा में 40 -40 सीटें निर्धारित की गई हैं।

352 रिक्त सीट पर दिया जाएगा प्रवेश
नगर से संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में 352 रिक्त सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को वरीयता दी जाएगी। विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पहले 40 सीटों पर भर्ती की जानी थी लेकिन सरकार ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 10 सीटों की वृद्धि की थी जिससे अब 1 से 12तक 50 -50 सीट बढ़ा दी गई है जिसके लिए हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।कक्षा पहली में 390 दूसरी में 114 तीसरी में 109 चौथी में 126 पांचवी में 141 छठवीं में 146 सातवीं में 84 आठवीं में ध्यान दें 9वी में 115 दसवीं में 53 11वीं में 40 व 11वीं 12वीं कॉमर्स बायो मैथस को लेकर 8 सहित कुल 14 22 आवेदन 4 तारीख तक प्राप्त हुए हैं।इस प्रकार कुल 352 रिक्त सीटों के लिए 1422 आवेदन आ चुके हैं

लॉटरी सिस्टम से होगा चयन
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रवेश के लिए 4 मई की स्थिति में 1422 आवेदन जमा किए गए हैं, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं को छोडक़र सभी कक्षाओं के प्रवेश हेतु के लिए आवेदन जमा किए गए थे । चयन के लिए जिलाधीश कबीरधाम के द्वारा लाटरी पद्धति से प्रवेश दिए जाने का आदेश दिया है। निर्धारित तिथि के बाद जिला कार्यालय कबीरधाम से कक्षा ग्यारहवीं को छोडक़र प्रवेश हेतु कक्षा वार लॉटरी के माध्यम से दिनांक 10 मई को 12 बजे संबंधित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्य कलेक्टर प्रतिनिधि अनुभाग अधिकारी राजस्व तहसीलदार व संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। इसमें पालक गण भी उपस्थित हो सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट