कांकेर

नपं में 11 परिवारों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत मिली सहायता राशि
03-Jul-2021 5:54 PM
नपं में 11 परिवारों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत मिली सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 3 जुलाई। केशकाल नगर पंचायत द्वारा नगर के ग्यारह जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। न.पं. अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने नई परम्परा की शुरूआत करते हुए हितग्राहियों को अपने कार्यालय में चेक प्रदान किया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में क्रमश: सरिता यादव, मीनाक्षी पांडेय, सफिया बेगम, राधिका यादव, राधाबाई, रुबीना बनो, विद्या संतोष पाटिल, प्रभुराम शोरी, महजबीं बानो, संगीता नेताम, मोहम्मद यूसुफ के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। अब तक हितग्राहियों को सहायता राशि लेने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता था।

मशक्कत के बाद जब उनकी सहायता राशि स्वीकृत हो जाती थी कि हितग्राहियों को इस राशि को प्राप्त करने के लिए किसी बड़े सरकारी कार्यक्रम के आयोजन या जनप्रतिनिधि के आने का इंतजार करना पड़ता था। इसे देखते हुए उन्होंने इन जरूरतमंद हितग्रहियों को उनके घर में जा कर सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसी तारतम्य में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में 11 आवेदकों को 20-20 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया है। इस दौरान न.पं. अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, पार्षद यासीन मेमन, पार्षद गीता धु्रव, पार्षद शशिकला राजपूत व सीएमओ नामेश कावड़े मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट