कांकेर
बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हजारों ग्रामीणों ने निकाली रैली
29-Jun-2021 11:47 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 28 जून। स्कूल-कॉलेज की मांग और बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के लगभग तीन हजार ग्रामीणों ने बैनर लेकर विशाल रैली निकाली। ग्रामीणों का कहना था कि ऑनलाइन पढ़ाई हो नहीं रही है, नेटवर्क नहीं होने के कारण बड़ी समस्या पैदा हो रही है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष सहदेव उसेंडी ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए बताया कि स्कूलों में मोहल्ला क्लास नहीं लगाई जा रही है। कोरोना का बहाना बनाकर स्कूलों को बंद किया गया है और पढ़ाई के नाम से जीरो है। राजनीति के लिए बड़ी रैलियां निकलती हैं, कार्यक्रम होते हैं परंतु स्कूलों के लिए और पढ़ाई के लिए कोरोना का बहाना क्यों बनाया जा रहा है?
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे