कांकेर

सडक़ हादसे में जख्मी बुजुर्ग को जन सहयोग ने सहारा देकर बचाई जान
13-Jan-2026 10:12 PM
 सडक़ हादसे में जख्मी बुजुर्ग को जन सहयोग ने सहारा देकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 13 जनवरी। शहर के उदय नगर वार्ड क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को जन सहयोग समाजसेवी संस्था की मदद से उपचार उपलब्ध कराया गया। वार्ड पार्षद द्वारा दी गई सूचना के बाद संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी अपनी टीम के साथ बुजुर्ग के निवास स्थान पहुंचे।

संस्था के अनुसार, बुजुर्ग की पहचान घनश्याम चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो एक झोपड़ी में रह रहे थे। बताया गया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से उनका एक पैर टूट गया था, जिसके कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ थे। संस्था के सदस्यों ने बताया कि लंबे समय तक एक ही स्थिति में पड़े रहने के कारण उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही थीं।

जानकारी के अनुसार, घनश्याम चंद्रवंशी लगभग 25 वर्ष पूर्व बिहार से कांकेर आए थे और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। दुर्घटना के बाद नियमित आय का स्रोत बंद हो जाने से उन्हें उपचार कराने में कठिनाई हो रही थी।

जन सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न माध्यमों से बुजुर्ग के परिजनों से संपर्क किया गया। उनके अनुसार, बिहार में रह रहे रिश्तेदारों को घायल की स्थिति और उपचार की जानकारी दी गई तथा आगे की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

इसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा घनश्याम चंद्रवंशी को जिला अस्पताल, कांकेर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका एक्स-रे, उपचार और आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया शुरू की गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बुजुर्ग को कुछ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।

इस दौरान जन सहयोग समाजसेवी संस्था के सदस्य प्रवीण गुप्ता, करण नेताम, संजय कुंजाम, पंजाब कुमार, उदय नगर वार्ड पार्षद चंद्रलोक सिंह ठाकुर सहित अन्य सहयोगी तथा अस्पताल के चिकित्सकीय स्टाफ उपचार प्रक्रिया में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट