कांकेर
चारामा, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से छत्तीसगढ़ में 3.50 लाख प्रधानमंत्री मंत्री आवासों के हितग्राहियों को सामूहिक गृहप्रवेश के अवसर पर जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में गृहप्रवेश कार्यक्रम में कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी उपस्थित हुए।
हितग्राही सहदेव, हिरामन, दुलारी और बिरन के आवास में स्थानीय रीति अनुसार विधि विधान से पूजा करके फीता काट कर चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश कराया गया। वर्ष 2024-25 में 123 आवास स्वीकृत हुआ है, जिसमें 80 आवास पूर्ण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने ग्रामवासियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने ग्राम विकास के लिए कुछ मांग आवेदन सौंपा। जिस पर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया। सरपंच एवं उपस्थित ग्रामवासियों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पाटले तहसीलदार चारामा, गोपाल सिंह कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा, खिलेश कुमार साहू एसडीओ आरईएस, विनोद नेताम, नीलू बेगम, रविलाल नायक, महेन्द्र नायक , पंचगण, ग्राम पटेल, पीओ नरेगा, पीएमए वाय, बीपीएम एन आर एल एम और बहुत संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


