कांकेर
मितानिनों का चक्काजाम
04-Sep-2025 10:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 4 सितंबर। दो सूत्रीय मांगों को लेकर कांकेर से रायपुर धरना देने जा रही मितानिनों को गुरुवार को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने उन्हें नेशनल हाईवे-30 पर मचांदूर नाका के पास रोका। इसके विरोध में मितानिनें हाईवे पर ही बैठ गईं और चक्काजाम कर दिया। जाम के चलते दोनों ओर 3 से 4 किलोमीटर लंबा वाहन जाम लग गया है।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मितानिनों ने नारेबाजी की। आंदोलन को समर्थन देने के लिए भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मितानिनों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को उन्हें जल्द मान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मितानिनों को रायपुर जाने से रोकना गलत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे