कांकेर

एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,12 जुलाई। श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ घोर आपत्ति जनक कृत्य करते हुये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अखिलेश मिश्रा ग्राम मरकाटोला फतेचंद जिला कांकेर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अगस्त को सोशल मीडिया में कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ घोर आपत्ति जनक कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है । जिससे हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान हुआ है। वहीं हिन्दू धर्म मानने वालो की भावनाओ को ठेस पहुंचा है। प्रार्थी की लिखित शिकायत पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कांकेर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने फरसगांव, कोंडागांव के लिए टीम रवाना किया गया। कोण्डागांव एवं कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी संजू मरकाम, शिललाल कोर्राम, लोचन कुमार चक्रधारी, महेश कोर्राम एवं एक नाबालिग सभी निवासी मांझापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया गया है।