कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 जून। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गोविंदपुर का ग्राम पंचायत कार्यालय दो दिनों से बंद पड़ा है ।
मुख्यालय से यह ग्राम मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विभिन्न कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय में लोगों को आना पड़ता है, परंतु यहां कार्यालय में अक्सर ताला जड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। आए दिन पीएम आवास योजना को लेकर लोगों को काफी व्यस्त देखा जा रहा है। इसके अलावा जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने इत्यादि कार्यों के लिए ग्रामीणों को पंचायत कार्यालय में लोगों को आवश्यकता रहती है। यहां का पंचायत कार्यालय शासकीय अवकाश के अलावा भी कभी -कभी बंद रहता है। शनिवार को कुछ देर के लिए खुलने के बाद सोमवार और मंगलवार को भी पंचायत कार्यालय में ताला लगा रहा है।
इसका कारण सचिव का कभी ब्लॉक मुख्यालय में या जिला मुख्यालय में शासकीय कार्य से जाना तो बताया जा रहा है।इस तरह सचिव के नहीं रहने से पंचायत में ताला ही लग जाता है। जिससे जरूरी कार्य से पंचायत में पहुंचे लोगों को बैरंग वापस होना पड़ रहा है।
जनता का कार्य नहीं रुकना चाहिए- विधायक
इस संबंध में कांकेर के विधायक आसाराम नेताम से पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार काम करने वाली सरकार है । केवल शासकीय अवकाश के अलावा किसी भी दिन कार्यालय बंद नहीं होनी चाहिए। आम जनता का कोई भी कार्य नहीं रुकना चाहिए। यदि ऐसी शिकायत पाई जाती है तो संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
ग्राम पंचायत के सचिव संजय पटेल ने कहा कि मैं किसी कार्यवश आज कार्यालय नहीं खोल पा रहा हूं। बुधवार से ही कार्यालय खुलेगा।