कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 28 मई। कोसरिया मरार पटेल समाज की बैठक में कई निर्णय लिए गए। पारिवारिक जनगणना भी होगा। हर गांव में 6 सदस्यों की टीम बनेगी। नियमों का पालन इन्हीं की जिम्मेदारी में होगा।
समाज के नियम कानून को प्रत्येक परिवार तक लागू करने के लिए कोसरिया मरार पटेल समाज कांकेर जिला जोन ने महत्वपूर्ण पहल की है, इसके तहत अब जिले में हर गांव जहां पटेल समाज के लोग निवासरत हैं, वहां 6 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी, इसमें हर गांव के दो युवा दो महिला एक कर्मचारी अथवा व्यापारी और एक बुजुर्ग को शामिल किया जाएगा।
टीम को कई महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे जाएंगे, इसमें समाज के हर घर परिवार में जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, मृत्यु संस्कार सहित समाज की रीति-नीति का पालन करना, प्रदेश और जिला स्तर पर समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना, समाज के बच्चों को युवाओं को शिक्षा करियर गाइडेंस आदि से जोडऩा, यदि कोई जरूरतमंद परिवार है तो उसकी जानकारी देकर हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि टीम अब कांकेर जिले यानी समाज की जोन में मरार पटेल समाज की पारिवारिक जनगणना भी करेगी। हर गांव में इन 6 सदस्य कार्यकर्ताओं का चयन कर जिला कमेटी को जानकारी देने को कहा गया।
यह निर्णय माता शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना के बाद कोसरिया मरार पटेल समाज कांकेर जिला जोन स्तरीय बैठक में ली गई, इसमें जिले की छह राज और तीन संचालन समिति के संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में सामाजिक विकास के लिए हमें क्या उपाय करना होगा, इन पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक कई निर्णय लिए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, उपाध्यक्ष खेलू राम पटेल, महामंत्री दुलेश्वर पटेल, महामंत्री कुबेर पटेल, संगठन सचिव अशोक पटेल की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्कार पटेल और जिला के अध्यक्ष कौशल पटेल ने संबोधित किया एवं पदाधिकारों ने कहा-आदर्श विवाह की प्रथा को समाज को प्राथमिकता देना होगा एवं वर्ष में जिला स्तरीय शाकंभरी महोत्सव हर जिले में मनाए जाए, सुझाव दिया गया।
बैठक में छह राज के पदाधिकारीगण चारामा राज से रामेश्वर पटेल, कोटला राज से गोविंद पटेल, करप राज से रामसुख पटेल, डुमाली राज से प्रताप चंदेल, डूमरपानी राज से राजकुमार पटेल, भरीटोला राज से रामसेवक पटेल एवं जिला के पदाधिकारी रोशन पटेल, सचिव सहसचिव तुकाराम पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ के देवराम पटेल, युवराज पटेल, विजय पटेल, बोधेश्वर पटेल, सुखदास पटेल, राकेश पटेल एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।