कांकेर

सडक़ हादसे में जिपं कर्मचारी की मौत
21-May-2025 10:52 PM
सडक़ हादसे में जिपं कर्मचारी की मौत

चारामा, 21 मई। कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में ट्रक की चपेट में जिला पंचायत कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम जैसाकर्रा के पास हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक  चितरंजन सिन्हा ग्राम हाराडुला का रहने वाला है । वह जनपद पंचायत चारामा में अपना काम खत्म कर कांकेर अपनी बाइक जा रहा था। रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल चितरंजन को चारामा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर घरवालों को सौंप दिया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट