कांकेर

ग्रामीणों पहुंचे चारामा थाने, प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 मई। शहीद स्मारक का विरोध करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने पूर्व सांसद मोहन मंडावी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहीद बीएसएफ जवान अजय गोटी के स्मारक बनाने को लेकर मामला पुलिस थाना पहुंचा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्मारक का विरोध करने वाले के विरोध में पुलिस थाना चारामा पहुंच कर प्रदर्शन किया।
चारामा ब्लॉक के ग्राम गोटीटोला में दिवंगत अजय कुमार गोटी के शहीद स्मारक निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गांव में शहीद स्मारक बनाने प्रस्तावित भूमि पर एक पेड़ की कटाई को लेकर विवाद गहराया। इसे लेकर पुलिस थाना में रिपोर्ट की गई।
शहीद के स्मारक बनाने को लेकर सभी ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए निर्णय लिया था। विगत वर्ष ग्राम सभा मे सर्व सम्मति से प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। गांव के ही कुछ लोग शहीद का स्मारक बनाने का विरोध कर रहे हैं, ऐसा ग्रामीणों और शहीद के परिजनों ने आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया है कि शहीद स्मारक का विरोध करने वाला व्यक्ति उस शासकीय भूमि पर कब्जा करना चाहता है। जहां पर शहीद के स्मारक बनाने के लिए ग्रामीणों ने जगह आरक्षित किया है। इसमें पूर्व सांसद का संरक्षण का आरोप लगाया।
स्मारक बनाने के पक्षधर कुछ लोगों के खिलाफ गांव में अनावश्यक विवाद करके माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना चारामा में रिपोर्ट कर दी गई।
इस रिपोर्ट पर चारामा पुलिस ने स्मारक बनाने के समर्थन करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ करने थाना बुलाया था। जिससे ग्रामवासी बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता के खिलाफ सोमवार 19 मई को ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता का समर्थन करने व उसे राजनीतिक सरंक्षण देने के आरोप में पूर्व सांसद मोहन मंडावी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ग्रामीण बड़ी संख्या में चारामा थाने पहुंचकर इस विवाद को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई है ।
थाना प्रभारी जितेंद साहू ने इस मामले को गांव में ही शांतिपूर्वक बैठ कर आपस में निपटाने दोनों पक्षों को समझाईश दी।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने पूर्व सांसद मोहन मंडावी से बात करने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।