कांकेर

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना अश्लील वीडियो फैलाया, आरोपी बंदी
12-May-2025 7:38 PM
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना अश्लील वीडियो फैलाया, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 12 मई। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले गोरखपुर उत्तरप्रदेश के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीडि़ता ने लिखित रिपोर्ट थाना नरहरपुर में आकर लिखवाई कि वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी धनंजय शर्मा (विश्वकर्मा ) सहजूपार गोरखपुर (उप्र) से जान पहचान हुई थी। बातचीत से दोनों में दोस्ती हो गई । फिर एक दूसरे का मो.नं. शेयर किये और वाट्सअप में भी वीडियो कॉल वाटसअप चैटिंग के माध्यम से संपर्क बना रहा। कुछ दिनों के बाद पीडि़ता ने आरोपी धनंजय विश्वकर्मा को आज के बाद बातचीत नहीं करने की बात कही। इसके बाद भी धनंजय विश्वकर्मा पीडिता को बार-बार कॉल करके परेशान करता था। वह बार बार वीडियो कॉल करता था, और फोन में मैसेज करके डराता धमकाता था कि उससे बात नहीं करने पर उसे जान से मरवा देगा।

26 अक्टूबर 2024 को आरोपी धनंजय विश्वकर्मा प्रार्थिया के पास वीडियो कॉलिंग कर डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और  वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी द्वारा पीडि़ता का फेक इंस्टाग्राम आई.डी. बनाया गया और पीडि़ता का अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध दर्ज कर  विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी धनंजय शर्मा का हैदराबाद तेलंगाना में होने का लोकेशन था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों के मार्गदशर्न में तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश में हैदराबाद तेलंगाना पुलिस टीम रवाना किया गया। हैदराबाद तेलंगाना से आरोपी धनंजय कुमार विश्वकर्मा सहजूपार, जिला गोरखपुर (उप्र) को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर थाना नरहरपुर लाया गया। जहां  आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध करना स्वीकार किया।

 उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट