कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 मई। युवती को शादी का झांसा देकर दो वर्ष से दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना कांकेर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में आरोपी करम चन्द्र निवासी शांतिनगर जो मूलत: विश्रामपुरी कोण्डागांव है के साथ पीडि़ता की जान पहचान हुई थी उसके बाद पीडि़ता एवं आरोपी दोनों आपस में बातचीत करते रहे। धीरे धीरे दोनों में समीपता बढ़ गई। प्रार्थीया के अनुसार एक दिन आरोपी ने उसे ब्यासकोंगेरा के पुलिया के पास ले गया और वहां बैठकर अपने मन की बात उससे कही। करमचंद ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाया।
इसके बाद लगातार दो साल से उसके साथ शारीरिक संबंध चलता रहा है। बाद में आरोपी के शादी से इंकार करने पर प्रार्थीया पुलिस थाना कांकेर में इसकी रिपोर्ट लिखवाई। रिपोर्ट पर अप.क्र.139/25 धारा-69,296, 115 (2),351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी करम चन्द्र प्रधान उम्र 29 वर्ष कांकेर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी करम चन्द्र का कृत्य प्रथम दृष्टया लैंगिक अपराध की धारा- 69,296,115(2),351(2) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया ।